Khushi Wear

Khushi Wear
Khushi Wear

Latest Funny Shayari, Jokes SMS in Hindi

Monday, 10 November 2014

अपनी ज़ुल्फ़ों को सितारों के हवाले कर दो

अपनी ज़ुल्फ़ों को सिता
अपनी ज़ुल्फ़ों को सितारों के हवाले कर दो
शहर-ए-गुल बादागुसारों के हवाले कर दो

तल्ख़ि-ए-होश हो या मस्ती-ए-इदराक-ए-जुनूँ
आज हर चीज़ बहारों के हवाले कर दो

मुझ को यारो न करो रहनुमाओं के सुपुर्द
मुझ को तुम रहगुज़ारों के हवाले कर दो

जागने वालों का तूफ़ाँ से कर दो रिश्ता
सोने वालों को किनारों के हवाले कर दो

मेरी तौबा का बजा है यही एजाज़ 'अवि'
मेरा साग़र मेरे यारों के हवाले कर दो

No comments:

Post a Comment